*जनपद में हो रहा जमकर अवैध मौरंग खनन , जिला खनिज अधिकारी को कुछ पता नहीं*
हमीरपुर ब्यूरो :–
जनपद में जिटकरी-इछौरा मौरंग खण्ड संख्या 25/9 में लंबे समय से एनजीटी के नियमों व न्यायालय के आदेशों की अनदेखी करते हुए नदी की जलधारा के बीच से मौरंग खनन किया है रहा है ,लेकिन कमाल की बात यह है कि जिला के खनिज अधिकारी विकास सिंह परमार को इसकी कोई जानकारी नहीं है।जब उनसे बात के तो उन्होंने बिल्कुल अनजान बनते हुए कहा कि मुझे तो इसकी कोई जानकारी नहीं है ,पता करेंगे।हालांकि सरीला तहसील के उपजिलाधिकारी से बात की तो उन्होंने उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की लेकिन जांच कराने की बात कही।
बताते चलें कि दिन-रात प्रतिबंधित पोकलैंड मशीनों को नदी के बीचोबीच उतारकर मौरंग माफिया खनन कर रहा है , साथ ही ऊपर तक भरे ओवरलोड ट्रक जनपद मुख्यालय से निकलते हैं ,इस पर भी जिला खनिज अधिकारी और परिवहन विभाग के अधिकारियों को इसकी कोई जानकारी न हो यह आश्चर्य की बात है।
बताते हैं कि इस मौरंग खण्ड का पट्टा धारक राजनीतिक रसूख भी रखता है ,जिसका सम्बन्ध कई बड़े नेताओं से है , जिसके चलते अधिकारी कार्यवाही झरने से कतराते हैं।कुल मिलाकर उक्त मौरंग माफिया सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भ्रस्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति को बट्टा लगा रहा है।अब देखना यह है कि सक्षम अधिकारी माफिया पर कोई कार्यवाही करते हैं या नहीं।





