*संत कबीर नगर में स्वदेशी जागरण मंच की जिला इकाई का गठन, विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार का संकल्प*
संत कबीर नगर 21 मई। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में स्वदेशी जागरण मंच की जिला इकाई का गठन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र संयोजक अनुपम कुमार ने बताया कि मंच देशभर में तुर्की, अजरबैजान और चीन की वस्तुओं के बहिष्कार हेतु जनजागरण अभियान चला रहा है। इसी क्रम में जिले में भी बैठक आयोजित कर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई और जिला इकाई की घोषणा की गई।
घोषित जिला इकाई में कृष्ण मोहन श्रीवास्तव को जिला संयोजक, वीरेंद्र कुमार यादव एवं सुनील चौधरी को जिला सह संयोजक, शुभम राय को संपर्क प्रमुख, आशु सिंह को प्रचार प्रमुख, डॉ. आलोक सिन्हा को विचार विभाग प्रमुख, अभिषेक सिंह उर्फ रिंकू सिंह राजपुत को सोशल मीडिया प्रमुख, अभय सिंह को युवा प्रमुख, सुधा चौहान को महिला प्रमुख बनाया गया।
इसके अतिरिक्त सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव को वरिष्ठ आयाम प्रमुख, विष्णु प्रकाश श्रीवास्तव को संघर्ष वाहिनी प्रमुख, विलेश कुमार श्रीवास्तव को कोष प्रमुख, तेज बहादुर यादव को पर्यावरण प्रमुख, संत कुमार श्रीवास्तव को व्यवस्था प्रमुख नियुक्त किया गया।
रंगीलाल चौधरी एवं महेश कुमार चौरसिया को जिला कार्यकारिणी सदस्य, पंकज कुमार मिश्रा को जिला समन्वयक, रामेंद्र चौधरी और केशव कांत पांडे को जिला सह-समन्वयक नियुक्त किया गया है।
बैठक में सभी सदस्यों ने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देने और विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार को जन आंदोलन बनाने का संकल्प लिया।





