रिपोर्टर चर्चा आज की
रायबरेली जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 18 थानों से बरामद होने वाले विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थों को जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी व पुलिस टीम की मौजूदगी में मेसर्स फेरोसंग इनवायरो सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के इंसिनरेटर मसीन के माध्यम से नष्ट करवाया गया है।
आपको बता दे कि आज दिनांक 4 फरवरी 2025 दिन मंगलवार को समय करीब 3:00 बजे रायबरेली जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के 18 स्थान पर पंजीकृत कल 44 अभियोगों से संबंधित 1052.675 किलोग्राम अवैध गांजा चरस डोडा हीरोइन स्माइल ब्राउन शुगर का न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन में गठित जिला स्तरीय ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी द्वारा मादक पदार्थ स्पाक औषधीय मन प्रभावित पदार्थ और नियंत्रित पदार्थों के निस्तारण की कार्रवाई की गई है अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में ड्रग डिस्पोजल कमेटी एवं डीसीआरबी शाखा द्वारा जनपद के 18 थानों पर अवैध मादक पदार्थों से संबंधित कुल 44 अभियोगों से संबंधित विभिन्न मादक पदार्थों को जिले के सलोन थाना क्षेत्र के रसूलपुर ग्राम स्थित तहसील ऊंचाहार में बने मेसर्स फेरोसंघ इनवायरो सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के इनसेनरेटर के माध्यम से नष्ट करवाया गया है।