खबर का दिखा असर विधवा मां को मिले पैसे ,अब हो जाएगी बेटी की शादी




क्राइम ब्यूरो
मछरेहटा-सीतापुर ‘ चर्चा आजकी’समाचार पत्र मे प्रकाशित कल की खबर का असर दिखाई दिया स्व.राजेश की पत्नी रंगीता अपनी बेटी की शादी करने के लिए रोज बैक मे आकर अपने पति के द्वारा जमा किए गए रुपये लेने आती क्योंकि आज उसको अपनी बेटी की शादी करनी थी लेकिन बैंक मैनेजर कुछ न कुछ बताकर बैंक से जाने को कहते रंगीता दिन ब दिन परेशान होती जा रही थी रंगीता ने एक प्रार्थना उप जिला अधिकारी को भी दिया उसी समय ‘चर्चा आजकी’ के क्राइम सवाददाता मिश्रिख हिमांशु दीक्षित से मुलाकात हुई खबर प्रकाश मे आयी और ट्वीट भी किया दूसरें दिन रंगीता जैसे ही बैंक आती है बैंक मैनेजर ने कहा हम आपका ही इंतजार कर रहे थे और सारे पैसे निकाल कर दे दिया अब रंगीता बहुत खुश है और कहा कि आप लोग न मिलते तो हमारी बेटी की कैसी होती आप लोगों को भगवान हमेशा खुश रखे।
