नई दिल्ली : पिछले कुछ महीनों से दुनियाभर में चैट जीपीटी (ChatGPT) के बड़े चर्चे हैं। ओपन एआई (OpenAI) के इस चैट बॉट से लोगों के कई सारे काम काफी आसान हो गए हैं। यूजर्स चैट जीपीटी से अनोखे सवाल भी पूछ रहे हैं। जैसे- 100 साल बाद दिल्ली के लोग कैसे दिखेंगे। चंद्रमा प्रृथ्वी पर गिर जाए तो क्या होगा। एलियन कैसे दिखते हैं। आदि-आदि। लेकिन अब चैट जीपीटी का एक सुपर एडवांस वर्जन आ गया है। इसका नाम जीपीटी-4 (GPT-4) है। स्टार्टअप ओपन एआई ने मंगलवार को कहा कि वह पावरफुल एआई मॉडल जीपीटी-4 जारी करने की शुरुआत कर रहा है।
मिलेगी ह्यूमन लेवल परफॉर्मेंस
टेक कंपनियों में मची होड़
यह काफी बहुप्रतीक्षित लॉन्च संकेत देता है कि कैसे इंप्रूव की गई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑफिस वर्कर्स की तरह काम कर सकती है। टेक्नोलॉजी कंपनियां इस सेक्टर में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगी हुई हैं। अल्फाबेट के गूगल ने मंगलवार को अपने सहयोगी सॉफ्टवेयर के लिए एक ‘जादू की छड़ी’ की घोषणा की थी। यह किसी भी दस्तावेज का ड्राफ्ट तैयार कर सकता है। इससे कुछ दिन पहले माइक्रोसॉफ्ट ने अपने प्रतिस्पर्धी वर्ड प्रोसेसर के लिए एआई लाने की उम्मीद जताई। यह ओपनएआई द्वारा पावर्ड हो सकता है। एक माइक्रोसॉफ्ट अधिकारी ने यह भी कहा कि जीपीटी-4 उसके बिंग सर्च इंजन को मजबूत करने में मदद करेगा।
बना देगा रियल वेबसाइट
ओपन एआई की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी कुछ मामलों में पिछले वर्जन जीपीटी 3.5 से काफी अधिक बेहतर है। ओपन एआई के प्रेसिडेंट ने बताया कि यह एक साधारण वेबसाइट के लिए हाथ से तैयार किए गए मॉक-अप की फोटो लेता है और इसके आधार पर एक रियल वेबसाइट बना सकता है। साथ ही जीपीटी-4 लोगों की टैक्स कैलकुलेशन में भी मदद कर सकता है।