इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के डीजी मेजर जनरल अहमद शरीफ ने मंगलवार को अपनी पहली प्रेस कान्फ्रेंस की। इस मौके का इस्तेमाल उन्होंने भारत को गीदड़ भभकी देने के लिए किया। प्रेस कान्फ्रेंस में अहमद शरीफ ने कहा कि ‘अगर भारत ने कोई दुस्साहस करने की कोशिश की तो पाकिस्तानी सेना मुंहतोड़ जवाब देगी।’ पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान सेना के मीडिया मामलों की शाखा के प्रमुख बनने के बाद से यह मेजर जनरल अहमद शरीफ की पहली प्रेस कान्फ्रेंस है।
‘पाकिस्तान में एक भी ‘नो-गो एरिया’ नहीं’
उन्होंने कहा कि सेना के प्रयासों के कारण ही देश में कोई ‘नो-गो एरिया’ नहीं है। उन्होंने दावा किया कि सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ 8,000 अभियान चलाए हैं। अहमद शरीफ ने कहा कि जनवरी 2023 में पेशावर मस्जिद पर हुए आतंकवादी हमले का अपराधी अफगानिस्तान से था। वहीं कराची पुलिस मुख्यालय पर हमला करने वाले लक्की मरवत और दक्षिण वजीरिस्तान के रहने वाले थे। आतंकी घटनाओं में हालिया वृद्धि के लिए उन्होंने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और बलूच विद्रोहियों के बीच संबंधों को जिम्मेदार ठहराया।
अपने खर्च घटाने को मजबूर सेना
सवाल-जवाब के दौरान अहमद शरीफ ने कहा, ‘पाकिस्तान सेना नेशनल आर्मी है और हमारे लिए सभी राजनेता और सभी पार्टियां सम्मानित हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘सेना किसी एक विचारधारा या पार्टी के पास नहीं जाएगी’। डीजी आईएसपीआर ने कहा कि सेना ने मौजूदा आर्थिक हालातों को देखते हुए अपने ऑपरेशन और खासकर नॉन ऑपरेशनल खर्चों की विस्तृत समीक्षा के बाद फैसला किया है कि अर्थव्यवस्था की बेहतरी के लिए हर तरह के खर्च कम किए जाएंगे।