चर्चा आज की संवाद मछरेहटा
मछरेहटा-सीतापुर। ब्लाक मुख्यालय से लगभग बारह किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बिजुवामऊ-गढ़ी के आसपास खेतों मे जंगली जानवर की आहट से ग्रामीणों मे दहशत फैल गई। मंगलवार/बुधवार की रात बिजुवामऊ के पास लगे सरकारी ट्यूबवेल संख्या 355 से अमरेन्द्र, रामासरे,अनिल, सुमित, रामवीर अपने खेत की सिंचाई कर रहे थे । उसी समय अचानक उन्हे बाघ जैसा विशालकाय जानवर दिखाई दिया जो झाड़ियों मे छिपा था । गांव और आसपास के लोग यह सूचना पाकर इकट्ठे होने लगे । अंधेरे का फायदा उठाकर जानवर भाग गया । ग्रामीणों की सूचना पर 112 नंबर पुलिस टीम भी पहुंची। बाघ की चहलकदमी से आसपास के गांवों मे भय का माहौल है । वही क्षेत्रीय वनाधिकारी ने बताया कि वनविभाग की टीम मौके पर पहुंचकर खोजबीन कर रही है ।उन्होने लोगों से सतर्क रहने और जानवर के दिखाई पडने पर तत्काल सूचित करने की अपील की है ।




