।। सच्चाई मनुष्य के कार्यवृत्त में अमृत है।ईमानदारी मानवता की प्रमुख जागृत है ।।
प्रयागराज। सच्चाई एवं ईमानदारी का फल सदैव मीठा होता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी अरुण तिवारी से उनके निज किराना मर्चेन्ट शॉप सेहरा कौंधियारा प्रयागराज में कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री तिवारी के बीच बहुत ही मृदुल एवं पूर्णतः पारिवारिक रिश्ते हैं।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि वरिष्ठ समाजसेवी श्री तिवारी अपने जीवन में सदैव सच्चाई एवं ईमानदारी के मार्ग का अनुशरण करते हैं।दया,पुण्य एवं न्याय समाजसेवी श्री तिवारी के प्रमुख आभूषण हैं जिसके बदौलत करछना-कौंधियारा ही नही वरन समूचे जनपद प्रयागराज में समाजसेवी श्री तिवारी की एक अलग पहचान एवं लोकप्रियता के प्रतिमूर्ति के रुप में प्रख्यापित हैं।जिला मंत्री आगे यह भी कहा कि सच्चाई एवं ईमानदारी का फल सदैव मीठा होता है और इन्हीं गुणों से मनुष्य की अलग पहचान होती हैं।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित वाणी में वर्णन किया कि मनुष्य की मूल पहचान केवल सत्य एवं न्याय के मार्ग पर चलकर सच्चाई एवं ईमानदारी को अपने आत्मा में पिरोते चले अन्यथा संसार के अन्य प्राणी एवं मनुष्य में कोई अन्तर नही।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि सच्चाई मनुष्य के कार्यवृत्त में अमृत है एवं ईमानदारी मानवता की प्रमुख जागृत है।जिला मंत्री ने यह भी कहा कि वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी कि आज देन है कि ऐसे महानविभूति से आज मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ क्योंकि वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी एवं वरिष्ठ समाजसेवी अरुण तिवारी के बीच बहुत ही अच्छे मैत्रिक सम्बन्ध हैं क्योंकि दोनों ही वरिष्ठ समाजसेवी एक ही हमउम्र के साथी हैं।इस साहित्यिक एवं मार्मिक आध्यात्मिक वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी,वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला, शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय एवं रवि कुमार सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।