परिजनो से मिलकर खुश हुयी युवती




क्राईम ब्यूरो चर्चा आज की
सीतापुर / मछरेहटा थाना क्षेत्र की मानपुर मजरा पहाडपुर की रहने वाली कमला देवी ने अपनी 20 वर्षीय पुत्री के घर से बिना बताये नाराज होकर कहीं चले जाने एवं वापस घर न आने पर सूचना दी। जिस पर गुमशुदगी पंजीकृत की गयी थी। जिस पर मछरेहटा पुलिस द्वारा टीम गठित कर गुमशुदा युवती की तलाश के प्रयास किये गये जिसे 02 दिन के भीतर जनपद बरेली से सकुशल बरामद किया गया।आवश्यक कार्यवाही के पश्चात युवती को उसके परिवारीजन के सुपुर्द किया गया है। परिजन द्वारा मछरेहटा पुलिस की तत्परता पूर्वक की गयी कार्यवाही पर आभार प्रकट किया गया। और धन्यवाद किया ।पुलिस की टीम में मछरेहटा थानाध्यक्ष अमित कुमार पाण्डे ,. हे0का0 योगेन्द्र पटेल ,म0का0 मीनू शामिल रही ।

