वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को सदन में मौजूदा भाजपा सरकार का अंतिम बजट पेश किया। विधानसभा चुनाव से करीब 8 महीने पहले आए इस बजट में सरकार ने जनता पर कोई नया कर नहीं लगाया है। बजट में युवा और महिला मतदाताओं को साधने की कोशिश की गई है। मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना के तहत 12वीं क्लास फर्स्ट डिविजन से पास करने वाली छात्राओं को सरकार की तरफ से ई-स्कूटी दी जाएगी। लाडली लक्ष्मी योजना के लिए 929 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को 1000 रुपए महीना दिया जाएगा।
बजट में 1 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देने का प्रावधान है। रोजगार के लिए 200 युवाओं को जापान भी भेजा जाएगा। मध्यप्रदेश के धार्मिक स्थलों के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी। सरकार अब फ्लाइट से भी लोगों को तीर्थ दर्शन कराएगी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन के तहत 50 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। सलकनपुर में श्री देवी महालोक, सागर में संत रविदास स्मारक, ओरछा में रामराजा लोक और चित्रकूट में दिव्य वनवासी राम लोक को डेवलप किया जाएगा। इसके लिए 358 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।