सिकंदराराऊ से अलीगढ़ बारात लेकर जा रहे दूल्हे के साथ अजब खेल हो गया। उसके मोबाइल फोन से सर्विलांस कर रही पुलिस बारात में ही पहुंच गई और दूल्हे को अकराबाद टोल के पास से गिरफ्तार कर लिया। अचानक हुई इस कार्रवाई से बाराती हैरान रह गए। पता चला कि दूल्हे राजा ने कुछ समय पहले एक शराब की दुकान में चोरी को अंजाम दिया था। पुलिस तभी से दूल्हे का फोन सर्विलांस पर डालकर खोज रही थी। उधर दुल्हन के परिवार में दूल्हे की गिरफ्तारी की खबर मिली तो खलबली मच गई। पहले दूल्हे को छुड़ाने की कोशिश हुई लेकिन पुलिस नहीं मानी तो उसके भाई से दुल्हन की शादी कराई गई।
थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव कासिमपुर में कुछ दिन पहले शराब के ठेका से ताला तोड़कर शराब के 35 कार्टून चोरी हो गये थे। मामले में दुकान के सेल्समैन ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। चोरी की घटना के बाद पुलिस ने मौके से एक बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया था। मोबाइल को सर्विलांस पर लगाने के साथ ही पुलिस ने चोरों के पीछे लग गई।
इसी बीच सोमवार की शाम समय करीब चार बजे पुलिस को जानकारी हुई कि शराब की दुकान में चोरी करने वाला आरोपी शादी करने जा रहा है। उसकी बारात अपने निवास सिकंद्राराऊ से अलीगढ़ जा रही है। इस पर पुलिस सतर्क हो गई।
कुछ ही देर बाद पुलिस ने अकराबाद टोल प्लाजा के पास से कार में बैठकर जा रहे दूल्हा को रोका औऱ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दूल्हे को थाने ले आई। इसको लेकर बारात में जा रहे दूल्हा के परिजन एवं सभी बाराती भी थाने पहुंच गए। जहां दूल्हा के परिजन पुलिस से उक्त आरोपी को छोड़ने की गुहार लगाते रहे लेकिन पुलिस नहीं मानी।