आगरा। आगरा की जिला जेल में बंद महिला और पुरुष बंदियाें के हुनर से आम लोग भी रूबरू हो सकेंगे। बंदियों द्वारा बनाए गए उत्पादों को जिला कारागार से आउटलेट से खरीद सकेंगे। रविवार को कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने आउटलेट का उद्घाटन किया।
जिला जेल में गैंगस्टर, हत्यारोपित, दुष्कर्म के मामलों में निरुद्ध बंदी अपने हाथों का हुनर दिखा रहे हैं। एक जिला एक उत्पाद के तहत जिला जेल में पत्थर को तराश कर हत्यारोपित ज्ञानेंद्र अपने साथियों गौरव रफीक और मुनेश के साथ मिलकर उससे धूप बत्ती स्टैंड, गेट लैंप, समेत अन्य वस्तुओं को तैयार कर रहे हैं।
वहीं, गैंगस्टर में बंद अरबाज और डकैती की योजना बनाने में गिरफ्तार विकास समेत आधा दर्जन से अधिक बंदी अनुपयोगी वस्तुओं प्लास्टिक, बोरी, कंबल, रद्दी अखबारी कागजों से उपयोगी चीजें तैयार कर रहे हैं।
जेल अधीक्षक हरिओम शर्मा ने कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति को बताया कि बंदियों द्वारा अनुपयोगी चीजों से टोकरी, डोर मैट, सामान रखने के थैले समेत अन्य वस्तुओं को तैयार किया। वहीं महिला बंदियों द्वारा ऊनी वस्त्र, मोजे, भगवान की पोशाक, पूजा के थाल, मेजपोश आदि बनाया जा रहा है।
रविवार को कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कारागार के आउटलेट का उद्घाटन किया। बंदियों द्वारा तैयार यह सभी उत्पाद बाजार से कम कीमत पर लोग यहां से खरीद सकेंगे।
डिजीटल कक्षा का उद्घाटन
जिला जेल में कारागार मंत्री ने डिजीटल कक्षा का उद्घाटन किया। इससे विचाराधीन बंंदियों को यहां रहने के दौरान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी।देश के प्रसिद्ध शिक्षकों एवं विषय विशेषज्ञों की रिकार्डिंग बंदियों को दिखाई जाएगी।