मुज़फ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद में मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसी साजिश हुई है. यहां एक महिला ने अपने पति को जान से मारने की कोशिश की है. महिला ने अपने पति को कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया. इससे उसकी हालत बिगड़ गई.




आनन-फानन में परिजनों ने युवक को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है. युवक की बहन की तहरीर पर पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से महिला घर से फरार है.
मामला खतौली थाना क्षेत्र का है. युवक अनुज की दो साल पहले फर्रुखाबाद की युवती सना से शादी हुई थी. अनुज की बहन ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही भाभी मेरे भाई सहित पूरे परिवार को परेशान कर रही थी. मेरा भाई पत्नी को किसी अन्य युवक से बातचीत करने से मना करता था.
इसी बात को लेकर दोनों में विवाद होता थी. इसके चलते मंगलवार को भाभी ने भाई को जान से मारने की नीयत से कॉफी में जहरीला पदार्थ मिलाकर दे दिया. कॉफी पीने के बाद भाई की हालत बिगड़ गई. उसे मेरठ के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
सीओ खतोली राम आशीष यादव ने बताया कि अनुज की पत्नी सना पर कॉफी में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिलाने का आरोप है. सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच चल रही है. पीड़ित युवक के होश में आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
