सिजनौडा प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य नेहा गुप्ता को मौदहा के अन्य स्कूल में किया गया सम्बद्ध
हमीरपुर ब्यूरो :–
बीते शुक्रवार को मौदहा तहसील गेट पर क्षेत्र के सिजनौडा गांव के लोगों और उनके बच्चों ने सिजनौडा प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या के खिलाफ कार्यवाही की माँग को लेकर जाम लगाया था। जाम खुलवाने में अधिकारियों को खोइब मशक्क़त करनी पड़ी थी।कार्यवाही के आश्वासन पर जाम खुला और शनिवार के दिन विभागीय कार्यवाही करते हुए प्रधानाचार्या को मौदहा के एक अन्य विद्यालय में संबद्ध कर दिया गया।खंड शिक्षा अधिकारी मौदहा ने आदेश जारी कर बताया कि 8 नवंबर 2024 को ग्राम सिजनौडा के निवासियो के द्वारा मौदहा तहसील के सामने की रोड को जाम करते हुए प्राथमिक विद्यालय सिजनौडा की प्राथमिक विद्यालय श्रीमती नेहा गुप्ता को विद्यालय से हटाये जाने एवं प्रधानाचार्या द्वारा ग्रामीणों के खिलाफ लिखवाए गया मुकदमा वापस लेने की मांग के मद्देनजर कार्यवाही की गई है। उक्त के सम्बंध में उपजिलाधिकारी मौदहा के द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व अधोहस्ताक्षरी से वार्ता की गई, जिसके उपरांत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा दूरभाष पर दिये गये निर्देश के क्रम में प्राथमिक विद्यालय सिजनौडा के बच्चो की शिक्षण व्यवस्था, ग्रामवासियो का विरोध,विद्यालय में उत्पन्न विवाद को देखते हुए श्रीमती नेहा गुप्ता को अस्थाई रूप से अग्रिम आदेशो तक नगर क्षेत्र मौदहा के शिक्षकविहीन विद्यालय प्राथमिक विद्यालय पूर्वी तरौस में विद्यालय संचालन हेतु सम्बद्ध किया गया है।