रायपुर । तुषार गांधी के बहुत पहलू हैं, वे महात्मा गांधी के पड़पोते हैं, यानी ग्रेट ग्रैंडसन। वे लेखक भी हैं, राजनीति में भी दिलचस्पी रखते हैं, देश के बहुत से मुद्दों को लेकर वे एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं।
फिर गांधी से जुड़े हुए कई मुद्दों को लेकर वे देश की अदालतों में भी गए हुए हैं। गांधी के वंशजों में वे सत्ता तक पहुंचने वाले कुछ लोगों में से एक नहीं हैं, लेकिन वे उनके अलावा सबसे अधिक चर्चित भी हैं।
इस अखबार से पहले भी वे बात कर चुके हैं, और इसीलिए गांधी के इर्द-गिर्द, हिन्दुस्तान के आज के इर्द-गिर्द के अनगिनत मुद्दों पर उनसे इस अखबार ‘छत्तीसगढ़’ के संपादक सुनील कुमार की एक लंबी बातचीत की दूसरी और आखिरी किश्त।