वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच सेंट लूसिया में खेला जाना था. लेकिन यह मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया है. वेस्टइंडीज की टीम पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरी थी. लेकिन पांच ओवरों के बाद मैच नहीं खेला जा सका. इंग्लैंड ने इस सीरीज में शानदार अंदाज में जीत दर्ज की है. उसने वेस्टइंडीज को 3-1 से हरा दिया.
दरअसल पांचवें मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. इस दौरान वेस्टइंडीज के लिए एविन लेविस और शाई होप ओपनिंग करने आए. इन दोनों ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. लेविस ने 20 गेंदों में 29 रन बनाए. जबकि होप ने 14 रन बनाए. इस तरह वेस्टइंडीज ने 5 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 44 रन बनाए. लेकिन इसके बाद बारिश शुरू हो गई और मुकाबला रद्द करना पड़ा.
इंग्लैंड ने सीरीज पर किया कब्जा –
इंग्लैंड ने सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की थी. उसने पहला मैच 8 विकेट से जीता था. यह मुकाबला बारबाडोस में खेला गया था. वहीं दूसरा मैच 7 विकेट से जीता. यह भी यहीं खेला गया था. इंग्लैंड ने तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराया था. यह मैच सेंट लूसिया में खेला गया. वेस्टइंडीज ने चौथे मैच में वापसी की और 5 विकेट से जीत दर्ज की. वहीं सीरीज का आखिरी मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया.
सीरीज में किसने बनाए सबसे ज्याद रन –
इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच खेली गई टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन फिलिप साल्ट ने बनाए. उन्होंने 4 पारियों में 162 रन बनाए. रोवमैन पॉवेल दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने 4 पारियों में 153 रन बनाए. वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में साकिब महमूद टॉप पर रहे. उन्होंने 9 विकेट झटके.