लीकेज सिलेंडर ने आग पकड़ ली । आग की लपटों से रसोई घर के ऊपर रखा छप्पर सुलगने लगा । कुछ ही देर छप्पर से आग की लपटे उठने लगी । आग
रायबरेली बछरावां : लोधई खेड़ा गांव में बुधवार रात ममता पत्नी रामकुमार ने जैसे ही खाना बनाने के लिए चूल्हे को ऑन कर लाइटर का बटन दबाया । लीकेज सिलेंडर ने आग पकड़ ली । आग की लपटों से रसोई घर के ऊपर रखा छप्पर सुलगने लगा । कुछ ही देर छप्पर से आग की लपटे उठने लगी । आग लगने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए । पहले ग्रामीणों ने परिजनों रामकुमार , ममता , रूबी , रामबाबू , रुचि को घर स बाहर निकाला । फिर आग बुझाने में जुट गये । आग बुझाने का ग्रामीणों ने भरसक प्रयास किया । पर इसी बीच सिलेंडर से तेज आग की लपटें निकलने लगी । जिससे ग्रामीण सहम गए । और दूर हट गए । घटना की सूचना पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड को दी गई । जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती उसके पहले सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया । गनीमत रही कि ब्लास्ट के दौरान ग्रामीण दूर हट गए थे । अन्यथा जनहानी भी हो सकती थी । ग्रामीणों की माने तो ब्लास्ट के दरमियान एक किलोमीटर के दायरे में धमाके की आवाज गूंज गई । अचानक तेज धमाके से सिलेंडर में ब्लास्ट की जानकारी से अनजान लोग भयभीत गए । तेज धमाके से पड़ोसी संतोष कुमार की दीवार दरक गई है । संतोष सपरिवार लखनऊ में रहते हैं । सिलेंडर के टुकड़े दूर-दूर तक बिखर गए । पीड़ित रामकुमार ने बताया कि पंखा , साइकिल , अनाज , कपड़े समेत अन्य गृहस्थी का लगभग दो लाख का सामान जलकर खाक हो गया है । वहीं उन्होंने अपनी पत्नी के प्रसव के लिए समूह से पचास हजार रुपये कर्ज लिया था । वह भी आग की जद में आकर राख हो गया है ।





