चित्रकूट जनपद के कर्वी कोतवाली अंतर्गत दीनदयाल नगर के अहिरन पुर्वा के लोग गंदगी में रहने के लिए मजबूर है। पीड़ितो का कहना की मोहल्ले में नाली का पानी भरा हुआ है इसमें लगभग डेढ़ सौ घरों का पानी आता है निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं है हम लोगों के मकान के अंदर गंदा पानी जाता है और जनमानस के लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है और गंदा पानी मकान के अंदर लगातार जा रहा है। अहिरन पुरवा निवासी जितेंद्र कुमार का कथन की लगभग डेढ़ महीने से यहां पानी भरा हुआ है स्कूली बच्चे भी इसी रास्ते से आते जाते हैं घरों में पानी जा रहा है जल भरा होने से गंदगी और बीमारियां भी तेजी से फैल रही है और आने-जाने में हम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कभी-कभी बीच रास्ते से निकलने से बच्चे और हम लोगों का पैर फिसल कर गिर भी जाते हैंl जिसकी शिकायत हम लोगों के द्वारा तहसील दिवस मुख्यमंत्री पोर्टल और नगर पालिका अध्यक्ष को भी सूचना दी जो नगर पालिका द्वारा बजट न होने की बात कही गई और आगे नाली बनी हुई है जिससे जल भराव की समस्या खत्म नहीं हो पाई है।




