ग्लोबल कहार समाज चैरिटेबल ट्रस्ट का स्नेह सम्मेलन सम्पन्न
बरसठी( जौनपुर ) क्षेत्र के मियाचक बज़ार स्थित श्री इंद्रमणि महिला महाविद्यालय में रविवार को दोपहर एक बजे ग्लोबल कहार समाज चैरिटेबल ट्रस्ट भारत का स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुये अधिवक्ता अनिल वर्मा कहा कि कहा कि हम आज मानसिक गुलाम है यही हमारे पिछड़े रहने का मूल कारण है देश के आजादी के पछत्तर वर्ष बीत जाने के बाद भी हमारा विकास नहीं हो सका। महर्षि कश्यप, महर्षि वेदव्यास हमारे समाज से है जिनका अस्तित्व महाभारत काल के पहले से है। हम अपना अस्तित्व भूल गये है। संगठित होकर ही कहार समाज का उत्थान हो सकता। संवैधानिक व्यवस्था में ज़ब तक आप शिक्षित नहीं होंगे और आपका एमपी, एमएलए नहीं होगा तब तक हमारा शोषण होता रहेगा। हमारे समाज के लोगों को सभी राजनैतिक पार्टियों द्वारा गुमराह किया जा रहा है। इसलिये संगठित होना हमें बहुत जरुरी है। वही विशिष्ट अतिथि सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य कहा कि आजादी के बाद जो प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए वह आज तक नहीं मिला, सपा पार्टी ने हमेशा कहार समाज को सम्मान देकर पार्टी में ऊंचा दर्जा दिलाया। माननीय पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हमेशा पिछड़े, वँचित दलितों को सम्मान दिलाने की बात करते है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व उपजिलाधिकारी रमेश वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल वर्मा, सीएमओ डॉ संतोष वर्मा, आरके राम, सुधीर कश्यप, हेतराम बर्मन जी, पीएन वर्मा, सुरेश वर्मा, शिक्षक संतोष वर्मा, शिक्षक सुभाष वर्मा, अधिवक्ता रणविजय वर्मा, अमित कहार, सनी वर्मा, अवनीश वर्मा,अखिलेश वर्मा, सुरेश गौड़ समेत तमाम कहार समाज के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सूर्यमणी धिवर ने संचालन शेष नारायण गौड़ ने किया।




