हमीरपुर ब्यूरो-
राठ नगर के मोहल्ला बुधौलियाना स्थित सिंह सभा गुरुद्वारा में गुरु गोविंद सिंह के दो पुत्रों की शहादत को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें उ0प्र0 सरकार के जल शक्ति मंत्री सहित विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद ने गुरु ग्रंथ साहिब पर मत्था टेकते हुए बताया कि गुरु गोविंद सिंह के दो पुत्र जोरावर सिंह व फतेह सिंह को मुगलों ने पड़कर उनसे इस्लाम धर्म स्वीकारने की शर्त रखी थी। मुगलों की शर्त को मानने से मना करने पर क्रूर औरंगजेब ने दोनों भाइयों को जिंदा दीवार में चुनवा दिया था। क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी ने बताया कि अपने धर्म के प्रति सच्ची आस्था रखने वाले लोग कभी भी अपने जीवन की परवाह नहीं करते हैं। गुरु गोविंद सिंह के दोनों मासूम पुत्रों ने अपने जीवन को न्योछावर कर अपना नाम हमेशा के लिए अमर कर लिया है। जिनके बलिदान को हम वीर बाल दिवस के रूप में मनाते हैं।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत,भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, राठ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया, पूर्व विधायक डॉ0 अंबेश कुमारी, डॉ0 आराधना राजपूत,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संतराम राजपूत,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमरचंद अनुरागी, भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता उर्फ बंटी, जिला महामंत्री नरवेंद्र सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमरजीत अरोड़ा, जिला पंचायत सदस्य महोबा मृत्युंजय प्रताप सिंह उर्फ शनि, स्वर्णकार धर्मशाला अध्यक्ष बृजभूषण दाऊ, हिंदू युवा संगठन के अध्यक्ष ब्रजेश खरे, राठ मण्डल अध्यक्ष महेंद्र शुक्ला, सरदार मौसम सिंह, हरप्रीत कौर,मनप्रीत कौर, हिंदू युवा वाहिनी के जिला संयोजक सचिन शर्मा,अनुज सक्सेना, मुकेश गुप्ता, दीपू मुंशी, महेंद्र गांधी, प्रशांत जराखर, प्रमोद अग्रवाल, रामशरण मिश्रा, पवन अग्रवाल, हैप्पी सिंह सहित अनेकों लोग ने अरदास पाठ में सहभागिता की।




