जनपद कुशीनगर के नेशन न्यूज़ 24 के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं पत्रकारों की बैठक संपन्न हुई जिसमें पत्रकारों के नैतिक दायित्व एवं जिम्मेदारियों के बारे में बताया गया।* आज दिनांक 30,7, 2023 को जनपद कुशीनगर के तमकुही रोड क्षेत्र में बन रहा मोड पर एक के कोचिंग सेंटर में नेशन न्यूज 24 के पदाधिकारी गण एवं वरिष्ठ पत्रकार सहित सभी पत्रकार बंधुओं का एक मीटिंग बुलाया गया जिसमें एक पत्रकार का समाज के प्रति नैतिक दायित्व क्या होते हैं पत्रकार को अपनी गरिमा कैसे बनाए रखना चाहिए आदि विषयों को लेकर चर्चा किया गया तथा सभी पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया गया चर्चा में आने वाले 15 अगस्त एवं रक्षाबंधन के पर्व पर पत्रकार बंधुओं को किस तरह अपनी भूमिका निभानी चाहिए अपना काम करना चाहिए इस पर भी चर्चा किया गया नेशन न्यूज़ 24 चैनल के विकास के क्षेत्र में भी चर्चाएं हुई हालांकि चैनल इस समय पूरे देश में काम कर रहा है यह पूछे जाने पर कि आप स्टेट ब्यूरो हुए हैं आप यह बताएं कि एक पत्रकार का समाज के प्रति क्या जिम्मेदारी होती है इस प्रश्न के जवाब में श्री धनंजय मनी उर्फ महाबली जी स्टेट ब्यूरो उत्तर प्रदेश ने बताया एक पत्रकार समाज का आईना होता है उसे किसी व्यक्ति विशेष संस्था विशेष या कार्य विशेष के प्रति चाटुकारिता जैसा काम नहीं करना चाहिए उसे समाज के प्रति निष्पक्ष काम प्रस्तुत करना चाहिए इस कार्यक्रम में नेशन न्यूज़24 के प्रधान संपादक श्री राजेश दु कुमार दुबे, स्टेट ब्यूरो धनंजय मणि मंडल प्रभारी गोरखपुर कृष्ण कुमार मिश्र ,गोपालगंज ब्यूरो चीफ संतोष पाठक, कुशीनगर ब्यूरो चीफ आर पी तिवारी ,अनिवेश पांडे कुशीनगर ,जगदीश चौबे गडरिया , मनिंदर पांडे भीताहा, सच्चिदानंद शुक्ला जटाहा, थाना सुनील ओझा कसया थाना ,विशाल शर्मा जटाहा, दुर्गेश यादव तमकुही ,माधवी श्रीवास्तव तमकुही ,आनंद बगहा आदि लोग शामिल रहे।