जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला आयुष समिति की बैठक सम्पन्न।




सीतापुर; जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में जिला आयुष समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में संचालित आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में अवस्थापना एवं चिकित्सा सुविधाओं के विकास हेतु वित्तीय नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए जेम पोर्टल के माध्यम से सभी क्रय कार्य सुनिश्चित किए जाए। उन्होंने कहा कि क्रय कार्यों में गुणवत्ता एवं उपयोगिता का विशेष ध्यान रखा जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आयुर्वेदिक चिकित्सालयों के माध्यम से जनता को बेहतर सुविधाएं एवं उपचार उपलब्ध कराया जाए।
बैठक के दौरान जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्साधिकारी डा. अमित गुप्ता ने बताया कि चिकित्सालयों में रोगी पंजीकरण शुल्क के रूप में प्राप्त धनराशि के 50 प्रतिशत का उपयोग चिकित्सालयों में आवश्यक अवस्थापना एवं चिकित्सा सुविधाओं के विकास की सामग्रियों के क्रय हेतु जिला आयुष समिति के अनुमोदन से किए जाने का प्राविधान है। उन्होंने समिति के समक्ष क्रय हेतु प्रस्ताव भी प्रस्तुत किए। बैठक के दौरान समिति के सदस्य एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

