ग्राम महुआ की दलित बस्ती में हुए विकास को आईना दिखाता ज्ञापन,डी एम बांदा को सौंपा गया।
विकास की उपलब्धियों शून्य:- श्रीराम प्रजापति (जिलाध्यक्ष)
बांदा- आज दिनांक 17 फरवरी 2025 को मंडल मुख्यालय के विकासखंड महुआ की ही ग्राम पंचायत महुआ में व्याप्त अनियमितताओं के चलते ग्राम पंचायत की दलित बस्ती के निवासीगण आस लगाए हुए विकास की राह देख रहे हैं। ग्राम महुआ में पंचायती राज व्यवस्था के बिगड़े समीकरणों एवं खण्ड विकास के अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी की अनदेखी के चलते दलित बस्ती का विकास शून्य देखा जा रहा है। जिसको लेकर आज जनता दल यूनाइटेड के जिला महासचिव दिव्यांग प्रकोष्ठ बिहारी लाल के नेतृत्व में ग्राम पंचायत के पीड़ित,दलित बस्ती के विकास के लिए जिलाधिकारी बांदा कार्यालय पहुंचकर सात सूत्रीय प्रार्थना पत्र को सौंप कर जिलाधिकारी बांदा से न्याय की मांग एवं ग्राम का विकास कराया जाना सुनिश्चित करने का निवेदन किया गया है।
जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष श्रीराम प्रजापति दिव्यांग प्रकोष्ठ ने बताया कि ग्राम पंचायत महुआ की दलित बस्ती में विभिन्न जगहों पर नाली की उपलब्धता न होना गंदगी का पर्याय बन गया है। बस्ती के अंदर आरसीसी सड़क का ना होना भी विकास की उपलब्धता को आईना दिखाता है। प्राथमिक विद्यालय भाग एक में पेयजल की व्यवस्था हैंडपंप ना होने पर नवनिहाल बच्चों को दूर-दूर तक पानी पीने जाने की मजबूरी होती है। इन सभी बिंदुओं से खंड विकास के ग्राम महुआ के विकास की तस्वीर सामने निकलकर आती है। जिसे विकास की श्रेणी में ना गिनते हुए सिर्फ महज खाना पूर्ति कहा जाए। इस सरकारी विभीषिका का दंश झेलने के लिए ग्रामीण मजबूर है। जिला अध्यक्ष ने यह भी कहा कि यदि जिला प्रशासन को बार-बार अवगत कराने के पश्चात भी व्याप्त कुरीतियों को दूर करते हुए विकास की कार्य नहीं किए जाते तो,निश्चित रूप से दलित बस्ती के निवासीगण सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे।
जिलाधिकारी को ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से पूजा,गुड्डन जोगी लाल,प्रदीप कुमार,रामनरेश,रामकृपाल,रामबली, अजय,भोला,बाला प्रसाद,रहित,सद्दाम हुसैन सूरज वर्मा के साथ अन्य ग्रामीण लोग भी उपस्थित रहे।





