जलालपुर— विगत वर्षों की बात इस वर्ष भी द मर्सी क्लब ने रोटी डे मनाया रोटी डे अवसर पर क्लब ने 2000 लंच पैकेट असहाय व भूखे लोगों में वितरित किया क्लब के लोग लंच पैकेट से भरी गाड़ी लेकर जलालपुर चौराहे से वितरण की शुरुआत करते हुए जनपद जौनपुर के विभिन्न जगहों पर जहां पर असहाय व मजदूर लोग रहते हैं उनको लंच पैकेट वितरित करने का काम किया क्लब के प्रांतीय सदस्य रतनलाल मौर्य ने बताया कि रोटी डे की शुरुआत हमारे क्लब के चेयरमैन एजाज अहमद ने किया है उनका कहना है कि वर्ष में एक दिन उन लोगों के लिए भी जिया जाए जो असहाय व गरीब तबके से ताल्लुक रखते हैं हमारे चेयरमैन प्रत्येक वर्ष 21 नवंबर को रोटी डे , 25 दिसंबर को कंबल वितरण एवं गर्मियों में प्याऊ व अन्य ऐसे कई सामाजिक कार्य करते रहते हैं जो सामाजिक व सार्वजनिक हित के लिए होता है ।
उक्त अवसर पर उपस्थित सदस्य मीरू अहमद ने कहा कि यह कारवां निरंतर आगे बढ़ता रहेगा और हम लोग ऐसे कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहेंगे मुख्य सहयोगी उमेश यादव ने बताया कि एक लंच पैकेट में एक व्यक्ति के लिए पर्याप्त भोजन रहता है व हम अपने प्रांतीय चेयरमैन के दिशा निर्देशन पर प्रत्येक वर्ष इस कार्य को करते हैं इस अवसर पर अनिल कुमार मुगना देवी, शिल्पा,सरिता, दिलबहार डॉक्टर अकील अहमद , अर्जुन आदि लोग उपस्थित रहे।