प्रभारी मंत्री ने श्रमदान अभियान में प्रतिभाग कर दिया स्वच्छता का संदेश
बदायूं।जिले की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने सोमवार को महात्मा गांधी व शास्त्री जी की जयन्ती के अवसर पर रामलीला मैदान में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित श्रमदान अभियान में प्रतिभाग किया। तदोपरांत गांधी उद्यान में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण
किया। प्रभारी मंत्री ने आमजन से आह्वान किया कि वह स्वच्छता को अपने आचरण व व्यवहार का हिस्सा बनाएं तथा प्रत्येक दिन एक घंटा अपने घर, आसपास के वातावरण व क्षेत्र को साफ सुथरा व स्वच्छ रखने में श्रमदान कर योगदान दें।
प्रधानमंत्री के आह्वान पर देश व प्रदेश में स्वच्छता ही सेवा-कचरा मुक्त भारत अभियान 15 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलाया गया। जिसमें न केवल अधिकारियों व कार्मिकों बल्कि बड़ी संख्या में जन सामान्य ने प्रतिभाग कर स्वच्छता का संदेश दिया। जनपद में गत रविवार को सार्वजनिक श्रमदान अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया। प्रभारी मंत्री व प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री माध्यमिक शिक्षा गुलाब देवी ने रामलीला ग्राउंड में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित श्रमदान अभियान में प्रतिभाग किया। उन्होंने साफ-सफाई व स्वच्छता को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि आमजन से अपील की कि वह अपने आचरण व व्यवहार में स्वच्छता को
अपनाएं। यह स्वच्छता न केवल उनके मानसिक, स्वास्थ्य, व्यावहारिक व आचरण की स्वच्छता हो बल्कि अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ व सुन्दर रखने की भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति से ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण हो सकता है और स्वच्छता उसका आधार है।
इस अवसर पर विधायक सदर महेश चंद्र गुप्ता, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, चेयरमैन जिला सहकारी बैंक जे.के. सक्सेना, सीडीओ केशव कुमार, एडीएम प्रशासन वीके सिंह, एसडीएम सदर एसपी वर्मा, डीआईओएस प्रवेश कुमार सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।