रायपुर । विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा अपने सादगी के लिए जाने जाते है धूप गर्मी की बिना परवाह किए अपने क्षेत्र के दौरे में निकल जाते है निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी जी को उत्तर विधानसभा के विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा ने अपने स्कूटर में पीछे बैठकर विभिन्न वार्डो का दौरा किया एवम समस्याओं से अवगत कराए।
विधायक एवम निगम आयुक्त ने देवेंद्र नगर सेक्टर 2 में मोहल्लेवासी के शिकायत पर 3 महीने से नाली निर्माण कार्य के चलते सड़क खुदाई कर छोड़ दी गई थी जिसका निरीक्षण कर समयावधि में करने के लिए अधिकारीयो एवम ठेकेदार को निर्देशित किया साथ ही नालियों के उपर अवैध रूप से निर्मित घरों का मुआयना किया एवम कब्जा हटवाने का आदेश दिया।
इसके साथ सड़क से लगी चैतन्य गार्डन का पूर्व में क्षेत्र के बहनों द्वारा गार्डन के सौंदर्यीकरण एवम जीर्णोद्धार करने के लिए भेट कर शिकायत की थी जिस पर आज कार्यवाही करते हुए उद्यान के समतलीकरण, जिम उपकरण की मरम्मत कार्य,लाइट की उत्तम व्यवस्था करने के लिए अधिकारियो को निर्देशित किया।गांधीनगर में नाली निर्माण प्रगति अधीन है जो की निगम नियमावली एवम कार्य अवधि में पूर्ण न करने पर ठेकेदार के कार्य निरस्ती के आदेश दिए एवम नए टेंडर करने के लिए निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी जी द्वारा अधिकारियो को निर्देशित किया।
विधानसभा क्षेत्र के गांधी नगर स्थित बड़ी नाला में बाउंड्री वॉल न होने से बच्चे,गाय पालतू पशुयो के गिरने की घटना कई बार हो चुकीं है आगे अप्रिय घटनाओं की स्थितियों से बचने बाउंड्री वॉल निर्माण करने एवम खुले नालियों के ढकने के लिए अधिकारियो को निर्देशित किया एवम मोहल्लेवासियों को पार्षदों के माध्यम से स्वच्ता के प्रति जागरूक करने के लिए अपील करने को कहा बरसात के पहले नालियों को कवर करने के लिए अधिकारियो को निर्देशित किया नालियों को साफ करने के लिए आदेश दिए।
इस अवसर पर पार्षद अमितेश भारद्वाज,पार्षद पुरषोत्तम बेहरा,कमल घृतलहरे,गौतम यादव,अरुण ठाकुर,दीपक सेन,सुशील सोना, निगम अधिकारी राकेश शर्मा जोन आयुक्त,सुशील मोडेस्टेश सहायक अभियंता,रवि प्रसाद साहू उप अभियंता सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।