कोहरे ने थामी रेलवे की रफ्तार
घने कोहरे ने रेलवे की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। रेलवे की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 2 घंटे की देरी से चल रही है। वहीं दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन साढ़े 4 घंटे की देरी से चल रही है। पुरी से नई दिल्ली आने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भी साढ़े 4 घंटे की देरी से चल रही है। ट्रेन संख्या 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधी एक्सप्रेस ट्रेन अपने तय समय से साढ़े 4 घंटे की देरी से चल रही है। इसके अलावा मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से तल रही है।
आज कई घंटों की देरी से चल रही हैं ये ट्रेनें
ट्रेन संख्या 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस अपने तय समय से ढ़ाई घंटे की देरी से चल रही है। हावड़ा-पूर्वा एक्सप्रेस अपने तय समय से साढ़े 4 घंटे की देरी से चल रही है। 12451 कानपुर सेंट्रल-नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस अपने तय समय से 2 घंटे की देरी से चल रही है। इसके अलावा 15568 कामख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस 5 घंटे की देरी से चल रही है। वहीं 12393 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस अपने तय समय से 3 घंटे की देरी से चल रही है। आज करीब 29 ट्रेनों की पहली लिस्ट जारी की गई है, जो अपने तय समय से कई घंटों की देरी से चल रही है।
ट्रेनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक
रविवार को घने कोहने के कारण 320 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया। इसमें से 280 ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल कर दिया गया है तो वहीं 40 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया , जबकि 31 ट्रेनों को रिशेड्यूल कर दिया गया है। अगर आपने भी आने वाले दिनों में ट्रेनों से सफर कर रहे हैं तो घर से निकलने से पहले आप ट्रेनों की स्थिति जरूर चेक कर लें। अगर आपकी ट्रेन कैंसिल कर दी जाती है या रूट डायवर्ट किया जाता है तो आप रिफंड ले सकते हैं।