नई दिल्ली। देश की पहली RapidX ट्रेन नमो भारत नाम से जानी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को 20 अक्टूबर को हरी झंडी दिखाएंगे। दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए मेरठ तक के कॉरिडोर का काम फिलहाल चल रहा है, जिसके 17 किलोमीटर के सेक्शन का परिचालन आम जनता के लिए 21 अक्टूबर से होगा। इसी सेक्शन की ट्रेन का नरेंद्र मोदी उद्घाटन करने जा रहे हैं।
30 हजार करोड़ से अधिक की लागत
PMO द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर 30,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जा रहा है। यह कॉरिडोर दिल्ली को मेरठ से जोड़ेगा। इस ट्रेन के माध्यम से दिल्ली से मेरठ की दूरी एक घंटे से भी कम समय में तय की जा सकती है।
180 KMPH की रफ्तार पकड़ सकता है RRTS
बता दें कि रिजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम सेमी-हाई-स्पीड रेल सिस्टम के नाम से भी जाना जाता है। इस सिस्टम में ट्रेन 180 KMPH की रफ्तार पकड़ सकती है। कुल आठ RRTS कॉरिडोर को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बिछाने का काम जारी है, जिनमें से तीन कॉरिडोर की परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। इन तीन कॉरिडोर में से ही एक कॉरिडोर दिल्ली- गाजियाबाद- मेरठ कॉरिडोर है।