मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी औरैया के गौमाता के प्रति आदेशों की उड़ी धज्जियां।
अछल्दा बिधूना मार्ग पर तड़पती रही गाय।
बिधूना ब्लाक के पंचायत सचिवों के मोबाइल नम्बर घंटों के हिसाब से व्यस्त रहे बताते।
रिपोर्ट जिला ब्यूरो चीफ ठाकुर अवधेश कुमार सिंह।
औरैया। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के द्वारा गौमाता की सुरक्षा को लेकर पूरे प्रदेश में गौशालाओ का निर्माण कराया गया तथा उनकी व्यवस्था के लिए लाखों रूपए खर्च भी किये जा रहे हैं और बराबर मुख्यमंत्री गौमाता को लेकर स्वयं भी गम्भीर बने हुए हैं तथा गौमाताओ की देखभाल करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश भी जारी कर रहे हैं यही नहीं औरैया की जिलाधिकारी श्रीमती नेहा प्रकाश भी समय समय-समय पर अधिकारियों के साथ खुलें आम घूम रहे आवारा पशुओं को गौशालाओ में उनकी व्यवस्था के लिए निर्देश जारी करती है लेकिन आज सोमवार को अछल्दा बिधूना मार्ग पर पसुआ पुल के आगे दूध डेयरी के पास गौमाता के बछड़े को किसी वाहन वाले ने टक्कर मारी दी और उसके सर से खून निकल रहा था और वह तड़फ रही थी।इसी बीच जिला ब्यूरो चीफ ठाकुर अवधेश कुमार सिंह अपने गांव सोहनी से बिधूना जा रहे थे जब उन्होंने देखा तो गाड़ी को रोककर उन्होंने तुरंत उपजिलाधिकारी बिधूना को फोन मिलाया तो उनका मोबाइल होमगार्ड के पास था बात कराने को कहा तो आधा घंटे में बात कराने को कहा लेकिन बात नहीं कराई गई।और उसके बाद सराय प्रथम में तैनात पंचायत सचिव राज्यपाल को फोन मिलाया तो उनका मोबाइल नम्बर घंटों के हिसाब से व्यस्त बताता रहा । इसके बाद पशु चिकित्सा अधिकारी बिधूना को मिलाया और उनको सारी जानकारी दी तो उन्होंने तुरंत एक्सन लेते हुए पशु डाक्टर इंद्रेश यादव को मौके पर भेजा वह आये उन्होंने देखा तब तक वह दम तोड़ चुका था।उसके बाद जिला ब्यूरो चीफ ने गड्ढा खुदवा कर उसका अन्तिम संस्कार करवाया। लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि आखिर अधिकारियों के फोन क्यों नहीं उठते हैं गौशालाओ के होने के बाद भी आखिर यह जानवर खुला क्यों घूम रहे हैं जबकि मुख्यमंत्री से लेकर औरैया जिलाधिकारी बराबर इस पर सजग और गम्भीर है उसके बाद भी यह दशा देखकर हर आदमी हैरान हैं इसका मतलब साफ़ है नीचे स्तर के अधिकारी कर्मचारी लापरवाह है और उन पर किसी के भी आदेशों का कोई असर नहीं है ।साफ जाहिर होता है कि मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी औरैया के आदेशों की बिधूना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।इस मौके पर बराहार निवासी दिव्यांग बृजेन्द्र सिंह भी मौजूद थे। ।**************************