।। मनुष्य का सत्य एवं न्याय पथ दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति सहित ईश्वर को अत्यन्त प्रिय है।है मार्ग राजा हरिश्चन्द्र एवं धर्मराज युधिष्ठिर के भांति तो तू भी चमकेगा यह वास्तविक तय है ।।
प्रयागराज।सत्य एवं न्याय पथ मनुष्य के जीवन में वह मार्ग है जिससे ईश्वर को पाना निश्चित है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने समाजसेवी कमलेश तिवारी सुर्वादलापुर माण्डा प्रयागराज से समाजसेवी अखिलेश ओझा के निज निवास रामचरे का पूरा भारतगंज माण्डा मेजा प्रयागराज में कही।गौरतलब हो जिला मंत्री एवं समाजसेवी श्री तिवारी के बीच फेसबुक एवं व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से अत्यन्त गहरा लगाव है।संयोग से दोनों ही सम्भ्रान्त जनों की आपसी सौहार्दपूर्ण भेंटवार्ता अखिलेश ओझा के निज निवास रामचरे का पूरा भारतगंज माण्डा मेजा प्रयागराज में हो गई। आपसी सौहार्दपूर्ण परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सत्य एवं न्याय पथ मनुष्य के जीवन में वह मार्ग है जिससे ईश्वर को पाना निश्चित है क्योंकि सत्य ही ईश्वर है एवं न्याय ही उनका निवास स्थल है।जब सत्य ही ईश्वर है एवं न्याय ही उनका निवास स्थल है तब तो निश्चित इस मार्ग के पथिक को ईश्वर निश्चित ही मिलेंगे। जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि मनुष्य यह भलीभांति जानता है कि इस जगत में वही घटित होता है जो परमपिता परमेश्वर की मर्जी होती है बिना उनके कृपा के जगत में एक पत्ता भी नही हिलता है फिर भी मनुष्य अपने घमण्ड एवं अहंकार में डूबा रहता है और कहता है जो कुछ भी मेरे द्वारा हो रहा है उसे मैं कर रहा हूँ।मनुष्य का परम कर्तव्य है जो उसके द्वारा इस धरती पर घटित हो रहा है उसे ईश्वर में समर्पित कर उनसे नित प्रार्थना करते रहना चाहिए कि हे परमपिता परमेश्वर जो भी मेरे द्वारा कर्म इस धरती पर घट रहा है उसमें से बुराई को मेरे से दूर करते हुए हर समय हमारी रक्षा करें।इस मार्ग को अपनाने से मनुष्य अपने मानव जीवन को बहुत ही सहजता से पार करते ईश्वर के पास पहुँच जाता है और इस धरती से उसकी मुक्ति तय हो जाती है।जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि मनुष्य का सत्य एवं न्याय पथ दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति सहित ईश्वर को अत्यन्त प्रिय है,है मार्ग राजा हरिश्चन्द्र एवं धर्मराज युधिष्ठिर के भांति तो तू भी चमकेगा यह वास्तविक तय है।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री के साथ समाजसेवी कमलेश तिवारी, समाजसेवी अखिलेश ओझा एवं सामाजिक कार्यकर्ता अनिल तिवारी सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।




