ब्यूरो चीफ महोबा पुलिस अधीक्षक महोबा पलाश बंशल के निर्देशन में जनपद महोबा में अपराध की रोकथाम हेतु अवैध जुआ/सट्टा पर प्रभावी रोक एवं ऐसे क्रिया कलापों में शामिल अभियुक्तों की चेकिंग एवं उनकी गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में आज दिनांक 02.11.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी चरखारी रविकान्त गौड़ के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शिवपाल सिंह के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम गठित की गई।
उ0नि0 विजय शंकर पाण्डेय व उ0नि0 विकाश धर दूबे के नेतृत्व में प्रथम पुलिस टीम ने ग्राम बिलरही थाना श्रीनगर के पास सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगा जुआ खेल रहे 03 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1.निर्दोश राजपूत पुत्र रमेश राजपूत उम्र 27 वर्ष 2.तेजसिंह राजपूत पुत्र लक्ष्मी राजपूत उम्र 32 वर्ष 3.मुस्कान राजपूत पुत्र ग्यासी राजपूत उम्र 50 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम सिजवाहा थाना श्रीनगर जनपद महोबा को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। जिनकी जामातलाशी से 450/- रूपये, मालफड 750/- रूपये कुल 1200/- रुपये व 52 अदद ताश पत्ते बरामद होने पर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 239/24 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सम्पादित की गई।
इसी क्रम में व0उ0नि0 कन्हैयालाल यादव के नेतृत्व में गठित द्वितीय पुलिस टीम ने ग्राम बरा के पास सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगा जुआ खेल रहे 02 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1.राम स्वरूप अहिरवार पुत्र स्व0 घसीटा अहिरवार उम्र 38 वर्ष 2.संदीप अनुरागी पुत्र तुलाराम अनुरागी उम्र 20 वर्ष निवासीगण ग्राम बरा थाना श्रीनगर जनपद महोबा को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। जिनकी जामातलाशी से 390/-रूपये, मालफड 2200/- रूपये कुल 2590/- रुपये व 52 अदद ताश पत्ते बरामद होने पर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 240/24 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सम्पादित की गई।