।। माँ जगत जननी जगदम्बा के कृपा से सूर्य चाँद चमक रहे हैं।माँ आदिशक्ति की कृपा से ही चहुँ ओर हरियाली सहित फूल महक रहे हैं ।।
प्रयागराज। माँ आदिशक्ति जगत जननी जगदम्बा का जयकारा इस समय सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड में गूँज रहा है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने मेजा तहसील के विभिन्न ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर जगह जगह स्थापित माँ आदिशक्ति के पांडालों में जाकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए एवं इस धार्मिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने हेतु कुछ आर्थिक सहयोग करते हुए समस्त पंचायतों के भक्तगणों से कही। संज्ञानित कराते चले कि इस समय शारदीय नवरात्रि चल रहा है और जिला मंत्री माता रानी के स्थापना दिवस से लेकर आज दिन शुक्रवार को अन्तिम नवरात्रि के नौवें दिन भी मेजा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में माता रानी के स्थापित पंडालों में जाकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर इस धार्मिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने हेतु कुछ आर्थिक सहयोग भी करते रहे। जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि जो भी व्यक्ति माता रानी सच्चा भक्त है उसे संसार की कोई भी शक्ति सत्य पथ पर चलने से रोक नही सकती और माता रानी के सच्चे भक्त के ऊपर कोई भी बला नही आ सकती।माँ आदिशक्ति अपने तेजस्व से चण्ड मुण्ड,शुम्भ निशुम्भ,रक्तबीज एवं महिषासुर आदि असुरों का वध कर देवताओं का असुरों से रक्षा की।यहाँ तक कि ब्रह्मा,विष्णु एवं शिव भी मां आदिशक्ति जगत जननी जगदम्बा की स्तुति करते रहते हैं।जब जब इस जगत में असुरों द्वारा सृष्टि के संचालन में कोई भी विपत्ति उत्पन्न की जाती है।तब तब मां जगत जननी आदिशक्ति जगदम्बा विभिन्न स्वरुप धारण कर असुरों का संहार करके सृष्टि के संचालन को सुचार रुप से प्रतिस्थापित करती हैं।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि मां जगत जननी जगदम्बा की कृपा से सूर्य चाँद चमक रहे हैं,माँ आदिशक्ति की कृपा से चहुँ ओर हरियाली सहित फूल महक रहे हैं।इस नवरात्रि के पावन पर्व क्षेत्र में अत्यधिक विकसित करने हेतु जिला मंत्री के साथ आचार्य प्रकाशानन्द महराज,वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण राज सिंह, शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल, शिक्षाविद जोखू लाल पटेल, किसान नेता शिव शंकर सिंह मुन्ना,अजय कुमार विश्वकर्मा,शिवजी केशरी एवं हौसला प्रसाद शुक्ला सहित मेजा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों के जगह जगह बहुतायत भक्तगण उपस्थित रहे।