लखनऊ: राजधानी के गोसाईंगंज स्थित जिला जेल में कैंट थाना के इब्राहिमपुर नीलमथा निवासी शानू सिंह (27) की मौत हो गई थी. परिजनों ने आरोप लगाया था, कि शानू की हत्या की गई है. लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया हैं. हार्ड और उसका विसरा सुरक्षित जांच के लिए रखा गया है. अब दोबारा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण क्या है, यह स्पष्ट हो पाएगा. वही, गोसाईगंज पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस मामले की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है.
मृतक के परिजन दिलीप कुमार ने बताया, कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अभी कुछ नहीं आया है. विसरा सुरक्षित रखा गया है. एक हफ्ते बाद रिपोर्ट आएगी. लेकिन, शानू की अचानक मौत परिवार को समझ में नहीं आ रही है. उसकी हत्या की गई है. अगर जांच कराई जाएगी, तो सब स्पष्ट हो जाएगा.
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक शानू की मां कलावती ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा, कि वह अपने बेटे की आकस्मिक मौत की बात से सहमत नहीं हैं. उसका पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया जाए. साथ ही उसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाए. इसके अलावा जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी उपलब्ध कराई जाए. जिससे बेटे की मौत की वजह सामने आ सके.
बेटे शानू की मौत के बाद पूरे परिवार मे कोहरा मचा हुआ है. हर कोई यही कह रहा है, कि आखिर अचानक शानू की मौत कैसे हो सकती है. वही मृतक के बड़े भाई के साले दिलीप कुमार ने बताया कि अंतिम संस्कार में कल काफी लोग इकट्ठा हो गए थे. भीड़ ज्यादा बढ़ गई थी. सभी का यही कहना है, कि शानू की मौत की जांच कराई जाए.और दोषीयों पर जल्द कार्रवाई हो.
इस मामले में कैंट थाने की इंस्पेक्टर गुरप्रीत कौर का कहना, है मृतक की मां की कलादेवी ने तहरीर दी है. उनके बेटे की मौत कैसे हुई है इसकी जांच मजिस्ट्रेट द्वारा कराई जाएगी. साथ ही पोस्टमार्टम की जांच डॉक्टरों के पैनल में कराई जाएगी. पोस्टमार्टम का वीडियो रिकॉर्डिंग की गई है. जिसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज रही हूं. जल्द ही इस मामाले में कार्रवाई होगी.