राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला पथ संचलन:कदम से कदम मिलाकर चले संघ के कार्यकर्ता,समाजजनों ने जगह जगह की पुष्प वर्षा।
रविवार दोपहर सोंडवा में विशाल पथ संचलन निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में आरएसएस के कार्यकर्ता पूर्ण गणेश में शामिल हुए। हाथों में दंड, दिलों में राष्ट्रभक्ति का भाव संजोए सैनिकों की भांति कदम से कदम मिलाते हुए स्वयं सेवकों ने पथ संचलन से सामूहिक एकता, अनुशासन तथा राष्ट्रभक्ति का परिचय दिया। इस अवसर पर नगर वासियों ने संचलन का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वहीं, संचलन को देखते हुए बड़ी संख्या में शहर में पुलिसकर्मी तैनात रहे।
संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख श्रीयक आसोरिया ने बताया कि शहर समेत अन्य क्षेत्रों में पथ संचलन के माध्यम से राष्ट्रीय एकता व देश प्रेम का संदेश दिया गया एव शताब्दी वर्ष के लक्षित बिंदु 1सामाजिक समरसता, 2 कुटुंब प्रबोधन, 3 स्व का भाव, 4 नागरिक अनुशासन,5 पर्यावरण संरक्षण,पांच परिवर्तन के बारे में विस्तृत बताया।
कार्यक्रम में मौजूद सोंडवा खंड के सैकड़ो स्वयंसेवक,सामाजिक कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि ने भाग लिया। पुलिस प्रशासन का सराहनीय सहयोग रहा ।





