ब्यूरो चित्रकूट
चित्रकूट। मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति/ जिला पर्यावरण समिति एवं जिला वृक्षारोपण समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान चलाकर प्लास्टिक के खिलाफ कार्यवाही कराएं और जुर्माना भी कराया जाए तथा प्रचार प्रसार भी कराए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से कहा कि रामघाट से लेकर कर्वी तक जो मंदाकिनी नदी में नाला गिर रहे हैं उसके टैपिंग के लिए जल निगम से संपर्क करके व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए जिस पर अधिशासी अधिकारी ने बताया कि अमृत नगरीय योजना के अंतर्गत प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है, मुख्य विकास अधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि जो पौधारोपण कराया गया है उसकी शत प्रतिशत जियो टैगिंग कराना सुनिश्चित करें क्योंकि इसकी शासन व मंडलीय समीक्षा होती है अगली बैठक तक प्रत्येक दशा में हो जाए टी गार्डन जो लगाए गए हैं उसकी भी सूचना उपलब्ध कराए तथा पौधारोपण का सत्यापन भी कराया जाए, उन्होंने कहा कि चित्रकूट धार्मिक नगरी है जिन अधिकारियों को मठ मंदिरों पर प्लास्टिक प्रयोग न करने की जिम्मेदारी दी गई है वह सभी संबंधित अधिकारी कार्य करें तथा वहां पर क्या कार्य किया गया है उसके फोटोग्राफ्स भी अगली बैठक में प्रस्तुत करें अधिशासी अभियंता सिंचाई व लघु सिंचाई से कहा कि जो डैम व चेकडैम बने हैं उनकी सिल्ट सफाई कराई जाए तथा मंदाकिनी नदी का सीमांकन भी कराया जाए।
उपनिदेशक रानीपुर टाइगर रिजर्व /प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों से कहा कि अगली वित्तीय वर्ष के पौधारोपण का लक्ष्य भी प्राप्त हो गया है उसकी भी कार्य योजना बनाकर उपलब्ध कराए उन्होंने कहा कि इसके अलावा शासन द्वारा मियांवादी योजना भी संचालित की गई है जिसमें खास कर शहरी क्षेत्रों पर लागू किया गया है जो यह योजना चार वर्षों के लिए लागू की गई है, इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी से कहा कि जो शासन द्वारा मियांवादी योजना पौधारोपण की जो शुरू की गई है उसका पूरा विवरण सभी विभागों को उपलब्ध कराए तथा इस क्षेत्र के लिए किस प्रजाति का पौधा सर्वाइवल रहेगा उन पौधे के बारे में भी बताया जाए।
बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुभाष चन्द्र, उप निदेशक कृषि राजकुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, जिला उद्यान अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पांडेय, जिला खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं समिति के सदस्य मौजूद रहे।