पालदेव माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक की नेतागिरी से विद्यालय का खराब हो रहा माहौल
चित्रकूट संकुल के पालदेव माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा गत माह एक ट्रक ड्राइवर से विद्यालय की दिवाल बनाने का पैसा लिया गया लेकिन तीन माह बाद भी दिवाल नही बनाई गयी। *ये है मामला* ग्रामीणों ने बताया की मझगवां जनपद की ग्राम पंचायत पालदेव माध्यमिक शाला में एक ट्रक ड्राइवर ने विद्यालय की बाउंड्रीवाल को हल्का सा छतिग्रस्त कर दिया था। जिसके बाद माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक और एक शिक्षक ने मिलकर लगभग 35 हजार रूपए ड्राइवर से दिवाल बनाने के नाम पर लिया गया लेकिन उस पैसे से आज तक दिवाल नही बनायी गयी। ग्रामीणों की माने तो प्रधानाध्यापक और एक शिक्षक सिर्फ विद्यालय में नेता गिरी करने आते है। बच्चों को पढ़ाने में भी लगता मन नही जिम्मेदार अधिकारी माध्यमिक शाला का निरीक्षण कर जान सकते हैं! यहां की हकीकत..