हरदोई। अखिल भारतीय साहित्य परिषद’ की हरदोई इकाई का त्रैमासिक अधिवेशन’ सीएसएन. पी.जी कॉलेज के सभागार में सम्पन्न हुआ, जिसमें ‘वाल्मीकि जयन्ती’ पर जनपद के माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा वर्ग के छात्र- छात्राओं की एक वाक्-प्रतियोगिता महर्षि वाल्मीकि पर आयोजित की गयी। माध्यमिक वर्ग में अर्पित अवस्थी ने प्रथम, वैभव शुक्ल ने द्वितीय, तथा शिवांश दीक्षित ने तृतीय स्थान अर्जित किया।
उच्च शिक्षा वर्ग में कु० अंजली सिंह ने प्रथम, निशा राठौर ने द्वितीय तथा कु० तृषा शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को परिषद द्वारा प्रशस्ति-पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
परिषद की हरदोई इकाई के अध्यक्ष डॉ० ब्रह्मस्वरूप पाण्डेय, महामन्त्री डॉ. ईश्वर चन्दु वर्मा सहित डॉ० नरेश चन्द्र शुक्ल, डॉ० शीला पाण्डेय, डॉ. सावित्री शुक्ला, सुशील कुमार वर्मा तथा डॉ० शिवशरण सिंह चौहान ने विस्तृत प्रकाश डालते हुए वाल्मीकि के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर वाल्मीकि रामायण में सन्निहित राम- चरित, धर्म, दर्शन, अध्यात्म, नीति, राष्ट्रप्रेम, आचार आदि से सम्बद्ध उद्धरण एवं श्लोकों का उल्लेख किया।
अधिवेशन में प्रमुखरूप से वेद प्रकाश अवस्थी, गिरीश चन्द्र बाजपेयी, डॉ० गिराम सिंह, गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव, राम बाबू मिड, डॉ. एस. एस. द्विवेदी, डॉ० एस. के सिंह आदि मौजूद रहे।
अधिवेशन की अध्यक्षता कर रहे सी. एस. एन. (पी.जी.) कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कौशलेन्द्र सिंह ने वाल्मीकि एवं वाल्मीकि- रामायण के औचित्य एवं महत्ता का प्रतिपादन करते हुए उपस्थित छात्र/ छात्राओं एवं सभी महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापन किया।