ग्राम पंचायत पठारी हवेली में आयोजित विशेष ग्राम सभा में पंचायती राज भारत शासन सलाहकार सुश्री ज़ीनत तिवारी ने सर्वप्रथम राष्ट्रपिता स्वर्गीय महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती के अवसर पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि ग्राम सभा का महत्व तभी सार्थक होगा जब ग्राम के प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता सुनिश्चित हो ग्राम सभा में ग्राम पंचायत में किए गए कार्य उनकी समीक्षा एवं भविष्य में किए जाने वाले कार्यों की सुनिश्चितता तय की जाती है। ग्राम पंचायतों को अपने गांव के विकास की एक सशक्त रूपरेखा रखनी चाहिए ताकि गावों में भी शहरी सुविधाएं उपलब्ध हो और ग्राम पंचायत स्तर पर ही लोगो को रोजगार मिल सके और ग्रामीणों का पलायन रूक सके।
विदिशा जनपद पंचायत अध्यक्ष वीर सिंह रघुवंशी ने सरकार की संचालित गतिविधियों में ग्रामीणों की सहभागिता की अनिवार्यता पर जोर देते हुए कहा कि ग्रामीण जनों की सहभागिता से ही सरकार की योजनाएं जमीनी स्तर पर परीक्षीत होती है जनपद सीईओ जितेंद्र जैन ने स्वागत भाषण में स्वच्छ ग्राम एवं नशा मुक्ति ग्राम की अवधारणा पर विस्तृत चर्चा की और शपथ दिलाई की ग्राम को नशा मुक्ति बनाएंगे यदि कोई व्यक्ति नशा करता हुआ पाया गया तो उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएं, ग्राम में स्वच्छता के कार्य आपस में सहमति बनाकर सुलझानी होगी।
ग्राम सभा में ग्राम पंचायत विकास योजना का भाषण कर कराए गए कार्यों का एवं भविष्य में लिए जाने वाले कार्य के ग्रामीणों द्वारा दिए गए सुझावों को शामिल किया गया। पिरामल फाउंडेशन के अधिकारियों द्वारा पंचायत विकास सूचकांक में निश्चित नौ टीमों में से एक थीम पर कराए गए कार्यों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम की बेटियों के द्वारा स्वागत गीत व स्वागत नृत्य से किया गया। कार्यक्रम को जिलापंचायत सीईओ पंकज जैन, जिलापंचायत सदस्य धनराज दांगी व जनपद सदस्य श्रीमती किर्ती रामलाल शर्मा ने सम्बोधित किया।
75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ जनों का अतिथियों द्वारा फूल-माला पहनाकर एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया।