नई दिल्ली: आईफोन (iPhone) बनाने वाली अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी ऐपल (Apple) ने मुंबई के बाद दिल्ली में भी अपना स्टोर खोल लिया है। कंपनी के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) ने साकेत में इसका उद्घाटन किया। ऐपल ने साउथ एशिया के किसी देश में पहली बार अपने स्टोर खोले हैं। दुनिया के 20 से भी अधिक देशों में ऐपल के स्टोर हैं। दिलचस्प बात यह है कि ऐपल का हर स्टोर अपने आप में अनोखा होता है। साथ ही इनमें कस्टमर्स को एक अलग तरह का अनुभव मिलता है। दुनियाभर में ऐपल के स्टोर्स के बाहर भारी भीड़ देखने को मिलती है। यही वजह है कि भारत के ग्राहकों को भी ऐपल के स्टोर खुलने का बेसब्री से इंतजार था। भारत में ऐपल के 20 फीसदी ग्राहक मुंबई और दिल्ली में हैं। शायद यही वजह है कि कंपनी ने सबसे पहले इन्हीं दो शहरों में अपने स्टोर खोलने की पहल की है।
टिम कुक ने दिल्ली में ऐपल के पहले स्टोर में कस्टमर्स का स्वागत किया। सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल (Select Citywalk Mall) में स्थित इस स्टोर को ऐपल साकेत (Apple Saket) नाम दिया गया है। कंपनी के इस स्टोर का डिजाइन दिल्ली के कई दरवाजों से प्रेरित है। हालांकि यह आकार में मुंबई स्टोर से काफी छोटा है। मुंबई वाला स्टोर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो वर्ल्ड ड्राइव में स्थित है। दिल्ली वाला स्टोर का आकार मुंबई स्टोर से करीब आधा है जबकि किराया लगभग बराबर है। जानिए दिल्ली स्टोर की पांच खास बातें…
1- इस स्टोर में 70 लोगों की रिटेल टीम होगी। इनका ताल्लुक 18 राज्यों से है और वे 15 से ज्यादा भाषाएं जानते हैं। वे कस्टमर्स को प्रॉडक्ट खरीदने में मदद करेंगे। साथ ही प्रॉडक्ट्स के बारे में ग्राहकों को पूरी ट्रेनिंग और जानकारी देंगे और बताएंगे।
2- हैंड्स-ऑन टेक्निकल और हार्डवेयर सपोर्ट के लिए कस्टमर ऐपल साकेत के जीनियस बार में अपॉइंटमेंट बुक करा सकते हैं और एक्सपर्ट से मदद ले सकते हैं।
3- ऐपल साकेत में वाइट ओक टेबल्स के साथ यूनीकली डिजाइन्ड कर्व्ड स्टोरफ्रंट है। इसमें कंपनी के प्रॉडक्ट्स और एक्सेसरीज को शोकेस किया गया है। यह स्टोर कार्बन न्यूट्रल है और इसमें 100 परसेंट रिन्यूएबल एनर्जी का इस्तेमाल किया जाएगा।
4- दिल्ली वाला स्टोर साइज में मुंबई स्टोर से आधा है लेकिन दोनों का किराया लगभग बराबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐपल दिल्ली स्टोर के लिए हर महीने 40 लाख रुपये किराया देगी जबकि मुंबई स्टोर का हर महीने का किराया 42 लाख रुपये है।
5- ऐपल का साकेत स्टोर राजधानी के कई दरवाजों से प्रेरित है और यह दिल्ली की समृद्ध विरासत में एक नए अध्याय की शुरुआत है। दिल्ली में अजमेरी गेट, कश्मीरी गेट, मोरी गेट, लाहौरी गेट और तुर्कमान गेट जैसे कई दरवाजे हैं।
Post Views: 42