बेटे ने की मां की फावडे़ से हत्या




सीतापुर के मोहल्ला पूर्णागिरी में पुत्र द्वारा अपनी माँ को फावडे़ मारने का मामला प्रकाश में आया ।कपिल अवस्थी पुत्र स्व0 जगन्नाथ अवस्थी निवासी पूर्णागिरी नगर निकट तिवारी चौराहा थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया है। कपिल ने पूछताछ में बताया कि उसकी मां एवम् परिवार उसकी उपेक्षा करते थे, उसे घर से अलग दूसरे घर में रहने को दिया गया था। अब मां के द्वारा उस घर से भी निकलने को कहा जा रहा था एवम् अभियुक्त को उसके हिस्से से अलग किया जा रहा था ।जिससे क्षुब्ध होकर उसके द्वारा घटना अंजाम दी गयी। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया है। जनपद में अपराध एवम् अपराधियों के विरुद्ध निरंतर एवम् प्रभावी कार्यवाही इसी प्रकार चलती रहेगी।

