ताला बंद माकान से मिले शव की मृतक के पुत्र ने की शिनाख्त, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी पनी मोहल्ले के एक ताला बंद माकान से मिले अज्ञात ब्यक्ति के शव की शिनाख्त मृतक के पुत्र द्वारा अपने पिता के रूप में करने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया। जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मौहार गाँव हाल मुकाम सदर कोतवाली क्षेत्र के कालकन मंदिर के समीप निवासी स्व. बचान सिंह का 50 वर्षीय पुत्र महेंद्र सिंह गौतम उर्फ पम्मू सिंह का अज्ञात में सन्दिग्ध अवस्था मे शव सदर कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी पनी मोहल्ले के ताला बंद लल्लू सोनी के मकान से पुलिस ने बीती देर शाम बरामद किया था। जिसकी शिनाख्त परिजनों द्वारा करने पर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौप दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पुत्र राजवीर सिंह गौतम ने बताया की कुछ ज्यादा जानकारी नही है। इतना पता है पिता जी अस्थमा के मरीज़ थे ई-रिक्सा चलाते थे। नानी की तबियत खराब रहती थी उनकी देख भाल के लिए परिवार सहित एक माह पूर्व सदर कोतवाली क्षेत्र के कालकन मन्दिर के समीप आकर रहने लगे थे। 15 मई की सुबह 8 बजे वह घर से निकले थे। उसके बाद वापस लौट कर नही आये तो 16 मई को गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। उनका ई-रिक्शा कोतवाली क्षेत्र के शांति नगर के पानी टंकी के नीचे मिला और गमछा अयोध्या कुटी में मिला था।





