जिले की सर्विलांस व विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा बरामद किए गए करीब 28 लाख के 236 मोबाइल फोन को एसपी ने उनके स्वामियों किया सुपुर्द
रायबरेली में सर्विलांस सेल पुलिस टीम व जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र की पुलिस टीम द्वारा बरामद किए गए करीब 28 लाख रुपए के 236 मोबाइल फोन को एसपी ने मोबाइल फोन स्वामियों को किरण हाल बुलवाकर सुपुर्द किया है मोबाइल प्रकार स्वामियों ने रायबरेली पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया है आपको बता दे कि आप दिनांक 24 फरवरी 2025 दिन सोमवार को समय करीब 1:00 बजे रायबरेली जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि जिले की सर्विलांस सेल पुलिस टीम द्वारा जनपद में ही गुम हुए खोए हुए कल 236 मोबाइल फोन जिसकी कीमत मार्केट में 30 लख रुपए के करीब आकी गई है जिनमें से 101 मोबाइल फोन सर्विलांस टीम द्वारा बरामद किए गए हैं वहीं 135 मोबाइल फोन विभिन्न स्थानों की पुलिस द्वारा बरामद किए गए हैं इन मोबाइल फोन में विभिन्न कंपनियों के मोबाइल थे जिम रेडमी ओप्पो वीवो रियलमी पोको मोटा सैमसंग टेक्नो सहित अन्य कंपनी के मोबाइल थे जिनको बरामद करते हुए उनके स्वामियों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के किरण हाल में बुलाकर सपोर्ट किया गया है मोबाइल प्रकार उनके स्वामी रायबरेली पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया है





