गर्दिश में हुए संसद के सितारे, अपनों ने छोड़ा साथ




सीतापुर कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर दुष्कर्म का मुकदमा सीतापुर के नगर कोतवाली में लिखा गया तो वहीं कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के सितारे भी गर्दिश में दिखने लगे। दुष्कर्म का मुकदमा लिखा जाने के बाद से ही संसद के जो बड़े अजीज और करीबी थे वह भी राकेश राठौर से अपनी दूरियां बनाने लगे। आपको बताते चले उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर जिले के कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर 17 जनवरी 2025 को सीतापुर नगर कोतवाली निवासी एक महिला द्वारा यौन शोषण का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही सांसद भूमिगत हो गए थे और पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। कांग्रेस सांसद द्वारा न्यायालय में अग्रिम जमानत या के लिए अपनी याचिका दाखिल की जिसे न्यायालय द्वारा आशीर्वाद कर दिया गया तो वहीं कांग्रेस सांसद राकेश राठौर हाई कोर्ट की शरण ली किंतु वहां भी राहत नहीं मिली। इसी के बाद सांसद राकेश राठौर द्वारा अपने आवास पर प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे कि वह पुलिस के सामने समर्पण करने जा रहे हैं किंतु इसी बीच सीतापुर नगर कोतवाली पुलिस सांसद राकेश राठौर के आवास पर पहुंची और दुष्कर्म के आरोपी राकेश राठौर को गिरफ्तार कर लिया। नगर कोतवाली पुलिस अपनी आगे की कार्रवाई करते हुए सांसद राकेश राठौर को सीतापुर के कारागार भेज दिया इसी के बाद से संसद के करीबियों में संसद के प्रति दूरी बनती चली गई। कहां जाता है जब अपने ही सितारे गर्दिश में आ जाते हैं तो अपने सबसे नजदीकी लोग भी साथ छोड़ जाते हैं ऐसा ही कुछ कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के साथ देखने को मिल रहा है जो लोग फूलों का गुलदस्ता लेकर संसद का स्वागत करते नहीं थकते थे आज वही संसद से कितनी दूरी नजर आ रही है यह देखने को मिल रही है हालांकि कांग्रेस सांसद राकेश राठौर इस समय यौन शोषण का मुकदमा झेल रहे हैं और सीतापुर के कारागार में अपने दिन काट रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी जो संसद के करीबी कहे जाने वाले थे अब उनका क्या अंदाज होता क्या वास्तव में संसद के साथ रहकर अपना पन दिखाने का काम करेंगे या फिर अपना व्यक्ति बदलकर किसी नए की तरफ रुख करेंगे। फिलहाल जो भी हो संसद के सितारे गर्दिश में आने की वजह से अब उनके करीबी साथ छोड़ चुके हैं यह बात पूरी तरीके से स्पष्ट नजर आ रही है तो वहीं कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है।

