ब्यूरो चित्रकूट




पहाड़ी – चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि की उपस्थिति में थाना पहाड़ी परिसर में तत्कालीन थानाध्यक्ष शहीद प्रभुनाथ पाण्डेय की मूर्ति का जीर्णोद्धार किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा मूर्ति पर माल्यार्पण कर बताया कि वर्ष 1985 में प्रभुनाथ पाण्डेय तत्कालीन थानाध्यक्ष पहाड़ी जनपद चित्रकूट के पद पर नियुक्त थे । दिनांक 28.02.1985 को मुखबिर द्वारा बदमाशों की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मय फोर्स के ग्राम ओरा पहुंचे जहां पर बदमाशों से मुठभेड़ हुई थी । पी0एन0 पाण्डेय बदमाशों से अपने हमराही कर्मचारीगणो के साथ कर्मठता एवं बहादुरी का परिचय देते हुए बदमाशों से मुकाबला किया । बदमाशों की मुठभेड़ के दौरान प्रभुनाथ पाण्डेय तत्कालीन थानाध्यक्ष पहाड़ी जनपद चित्रकूट को अचानक गोली लगी और मौके पर शहीद हो गये । उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 18/1985 धारा 147/148/149/302/307 भादवि बनाम 1. प्रकाश नारायण पुत्र सुन्दर लाल 2. प्रेमनारायण पुत्र सुन्दरलाल 3. शिवनारायण पुत्र सुन्दरलाल निवासी गण ग्राम ओरा थाना पहाडी जनपद चित्रकूट 4. राजेन्द्र गोसाईं पुत्र नत्थू गोसांई निवासी गोसाईंपुर थाना राजापुर जनपद चित्रकूट के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु तत्कालीन पुलिस अधीक्षक जनपद बांदा द्वारा टीमें गठित की गयी । पुलिस टीम के अथक प्रयास से अभियुक्त राजेन्द्र गोसाईं पुत्र नत्थू गोसांई निवासी गोसाईंपुर थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को रैपुरा थाना क्षेत्र पर मुठभेड़ के दौरान जुलाई 1985 को मारा गया था ।
प्रभुनाथ पाण्डेय के पिता लक्ष्मीकान्त पाण्डेय उर्फ चिक्कन गुरु उत्तर प्रदेश पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक पद पर नियुक्त थे । श्री लक्ष्मीकान्त पाण्डेय अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति के पहलवान थे , उन्होने 1956 मेल बर्न ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था तथा 1958 में कामन वेल्थ गेम भारत के लिए सिल्वर पदक प्राप्त किया था । अन्तर्राष्ट्रीय स्पर्धा में उत्तर प्रदेश पुलिस के पहले व्यक्ति थे,जिन्होनें यह पदक जीता था तत्पश्चात थाना परिसर में नये मंदिर के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी श्रीमती रीता सिंह,पीआरओ प्रवीण सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
