मुंबई: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कई शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। ऐसा ही एक शेयर एल्गी इक्विपमेंट्स का है। एल्गी इक्विपमेंट्स के शेयर में आज 5 फीसदी से ज्यादा का बंपर उछाल देखने को मिला है। शेयर टॉप ट्रेंडिंग में बना हुआ है। स्टॉक में निवेशकों की भारी खरीदारी देखने को मिल रही है। तकनीकी चार्ट पर भी यह शेयर काफी मजबूत नजर आ रहा है।
तकनीकी रूप से, स्टॉक ने अपने पैटर्न से ब्रेकआउट दर्ज किया है। इसका वॉल्यूम औसत से ऊपर रहा है। इसमें मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है। इसने तकनीकी चार्ट पर एक नया स्विंग हाई और एक बुलिश बार बनाया है। यह अपने सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। शेयर का 14-दिन का आरएसआई (65.48) भी स्टॉक में मजबूत मजबूती का संकेत देता है। दिलचस्प बात यह है कि स्टॉक ने कुछ दिन पहले एक गोल्डन क्रॉस बनाया था। यह लॉन्ग टर्म में अच्छी बढ़त का संकेत देता है। इसमें बाकी मोमेंटम ऑसिलेटर और तकनीकी पैरामीटर भी इस शेयर की ओर तेजी के संकेत दे रहे हैं।
साल-दर-साल आधार पर, स्टॉक लगभग 20 प्रतिशत चढ़ा है और इस अवधि के दौरान इसके सेक्टर के बाकी स्टॉक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है। निवेशक मुनाफा कमाने के लिए इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं।
Post Views: 21