नई दिल्ली: अगर आप दिल्ली-एनसीआर में अपना घर खरीदना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है। दिल्ली से सटे नोएडा में नए साल पर आप अपना आशियाना खरीद सकते हैं। बीते वर्षों में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आबादी तेजी से बढ़ी है। इस दौरान यहां पर फ्लैट और जमीनों के रेट भी काफी बढ़ गए हैं। दिल्ली-एनसीआर में नौकरी करने वाले ज्यादातर लोग नोएडा में घर खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आपको भी फ्लैट की तलाश है तो नोएडा में खरीद सकते हैं। दरअसल नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में हुई 208वीं बोर्ड बैठक में शहर के विकास और ई-नीलामी को लेकर कई प्रस्ताव पास किए गए हैं। प्राधिकरण ने शहर के अलग-अलग सेक्टरों में 340 फ्लैटों की स्कीम (New Residential Scheme) लॉन्च की है। इसमें निम्न-आय समूह (एलआईजी), मध्यम-आय समूह (एमआईजी) और उच्च-आय समूह (एचआईजी) शामिल हैं। स्कीम में करीब 25 फ्लैट का आवंटन ई-निलामी और बाकी का आवंटन ड्रा के माध्यम से किया जाएगा। ऐसे में नोएडा में अपना घर खरीदने वालों के पास यह अच्छा मौका रहेगा।