ब्यूरो बांदा
कमासिन- बांदा 4 फरवरी क्षेत्र पंचायत कमासिन की विकास कार्यों की प्रस्तावित बैठक सभागार में क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष रावेंद्र गर्ग ने सदन में उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम पंचायत के प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र पंचायत की प्रत्येक ग्राम पंचायत में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य,सरकार की मंशा अनुरूप करवा कर विकास कार्य को प्रदर्शित करने वाला पत्थर अनिवार्य रूप से लगवाया जवेगा। यह संकल्प मेरे द्वारा शपथ ग्रहण के दौरान लिया गया था,जो क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण है। इसमें उपस्थित ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सहयोग अपेक्षित है।
क्षेत्र पंचायत की बैठक में बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव ने ब्लॉक प्रमुख रावेंद्र गर्ग,खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश द्विवेदी के साथ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर सामूहिक रूप से प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ बैठक की शुरुआत की। बैठक का संचालन योगेंद्र कुमार ग्राम विकास अधिकारी ने करते हुए 11 जुलाई की बैठक में पारित विकास कार्यों की प्रगति को पढ़कर सदन को अवगत कराया। बैठक में ब्लॉक प्रबंधक भारत द्विवेदी ने स्वयं सहायता समूहों के गठन ग्राम संगठन से जुड़कर सीसीएल खाता में प्राप्त धन से महिलाओं को स्वरोजगार, ब्यूटी पार्लर,भैंस पालन,बकरी पालन का लघु उद्योग स्थापित कर दीदी महिलाओं के लखपति बनने की जानकारी दी। समाज कल्याण विभाग के जगत नारायण ने वृद्धा विधवा विकलांग पेंशन सहित कन्या सुमंगला योजना शादी अनुदान मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना 7 फरवरी को बांदा पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में आयोजन के बारे में बताया।
प्रोबेशन अधिकारी बांदा ने बाल सेवा योजना के लाभ को बताया। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक ने आयुष्मान कार्ड योजना सहित स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर भी चर्चा की ।बाल विकास परियोजना अधिकारी राम प्रकाश ने 178 आंगनबाड़ी केंद्रो में पंजीकृत जीरो से 5 वर्ष के बच्चों,गर्भवती धात्री माता को पोषण टेकर ऐप में ऑनलाइन हुए बच्चों को पोषाहार वितरण जिला अधिकारी बांदा के आदेश पर अक्टूबर माह का ग्राम प्रधान सदस्यों की उपस्थिति में किए जाने की जानकारी दी। इस पर ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष सुनील यादव, ग्राम प्रधान बंथरी ,ग्राम प्रधान मऊ ने पोषाहार वितरण का आरोप लगाया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी राजकुमार से प्रधान बंथरी ने स्कूलों में शिक्षा के गिरते स्तर का आरोप लगाते हुए शीघ्र निरीक्षण की अपेक्षा की।पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कमलेश सिंह ने पशुपालन,गोपालन,बकरी पालन योजना के साथ पशुओं का टीकाकरण करने संबंधी जानकारी दी। एल एंड टी के अवर अभियंता निशांत मिश्रा को अपनी बात रखने पर बैठक में उपस्थित प्रधानों के आक्रोश का सामना करना पड़ा ।
प्रधानों ने जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन डालने पर तोड़ी गई सड़कों,आम रास्तों को शीघ्र ठीक न करने ,घर-घर पीने का पानी न मिलने का आरोप लगाया ।आपूर्ति विभाग के अजय शुक्ला ने सरकार द्वारा अंत्योदय पात्र गृहस्थी राशन कार्डों के संदर्भ में सदस्यों को बताया। ग्राम प्रधान मऊ ने राशन कार्ड बनाने में हो रही दलाली को रोकने के साथ ग्राम पंचायत में बैठक के साथ पात्र चयनित लाभार्थियों का राशन कार्ड बनाये जाने को वरीयता देने को कहा। खंड विकास अधिकारी कमासिन ने ग्राम पंचायत में नमामि गंगा योजना के सड़कों की खुदाई कार्य की गुणवत्ता का शीघ्र निरीक्षण करके पीएम आवास सर्वे सहित पीएम फार्मर रजिस्ट्री कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने की सदन से अपेक्षा की।
उक्त कार्य में कोई समस्या होने पर संपर्क कर शिकायत की जानकारी देने के लिए भी कहा गया ।अपने अध्यक्षीय संबोधन में ब्लॉक प्रमुख रावेंद्र गर्ग ने कहा कि आवास सर्वे में कोई पात्र परिवार न छूटे, सरकार जल जीवन मिशन पर सक्रियता से कार्य कर रही है। गरीबी रेखा के लोगों को राशन कार्ड बनाने में पूरा सहयोग किया जाएगा। सभी ग्राम पंचायत में विकास कार्य के पत्थर, विकास कार्य बिना भेदभाव के शासन से निधि आने पर करने को कहकर बैठक समापन की घोषणा की।