नई दिल्ली : चीनी के कम उत्पादन के अनुमान के बाद चीनी की बढ़ती रिटेल कीमत से सरकार परेशान है। चीनी की रिटेल कीमतों को थामने के लिए सरकार ने उपाय शुरू कर दिए हैं। शुगर कंपनियों से स्टॉक होल्डिंग का ब्यौरा मांगा गया है। स्टॉक होल्डिंग को लेकर 10 मई तक कंपनियों को पोर्टल पर घोषणा कर देने के लिए कहा गया है। दरअसल घरेलू मार्केट में अब चीनी की रिटेल कीमतों में तेजी आनी शुरू हो गई है। पिछले एक माह के दौरान चीनी की रिटेल कीमतों में 2 रुपये प्रति किलो की तेजी आ गई है। सरकार को लग रहा है, जैसे-जैसे डिमांड बढ़ेगी तो कीमतें बढ़ सकती हैं। इसकी जमाखोरी भी शुरू हो चुकी है। यही कारण है कि सरकार ने अब कंपनियों से चीनी को लेकर स्टॉक होल्डिंग का ब्यौरा मांगा है।