बिल्कुल अलग रूप में दिखीं सीतारमण
हलवा सेरेमनी के दौरान निर्मला सीतारमण ने खूब मौज-मस्ती की। बजट की तैयारी में शामिल वित्त मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को उन्होंने हलवा परोसा। उनके साथ मसखरी भी की।
कौन-कौन था समारोह में शामिल?
समारोह में सीतारमण के अलावा वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और भागवत के कराड शामिल हुए। इनके अलावा वित्त सचिव टीवी सोमनाथन, आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ, दीपम (निवेश और लोक संपत्ति प्रबंध विभाग) सचिव तुहिन कांत पांडेय और राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
खूब लगे ठहाके
हलवा सेरेमनी में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बजट बनाने में शामिल पूरी टीम बहुत खुश दिखी। इस दौरान खूब हंसी-ठिठोली हुई।
बिंदास मूड में वित्त मंत्री
खुद खाया दूसरों को भी खिलाया
हलवा समारोह नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में आयोजित किया जाता है। यहीं पर प्रिटिंग प्रेस है। वित्त मंत्रालय नार्थ ब्लॉक में ही स्थित है। इसमें वित्त मंत्री और अन्य अधिकारी शामिल होते हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने समारोह में खुद हलवा खाने के साथ-साथ दूसरों को भी इसे खिलाया।
बस, अब मस्त हो जाओ!
हलवा सेरेमनी केंद्र सरकार के बजट की तैयारी में शामिल वित्त मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को दुनिया से अलग रखने की प्रक्रिया है। यानी वे बाहर की दुनिया से पूरी तरह अलग-थलग हो जाते हैं। ये अधिकारी और कर्मचारी संसद में बजट पेश होने तक नॉर्थ ब्लॉक के ‘बेसमेंट’ में ही रहते हैं। जहां पूरी गोपनीयता रखी जाती है। वित्त मंत्री के एक फरवरी को लोकसभा में अपना बजट भाषण पूरा करने के बाद ही वे बाहर आते हैं।