सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा है कि शासन की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाना और योजनाओं के लाभ से वंचित व्यक्तियों को लाभान्वित करना विकास यात्रा का उद्देश्य है। मंत्री डॉ. भदौरिया शुक्रवार को भिण्ड जिले के अटेर विकासखण्ड के सुरपुरा, मनेपुरा, रमा, परियाया और सकराया ग्राम में विकास यात्रा के दौरान जन-संवाद कर रहे थे।
मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिये लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हर गाँव आत्म-निर्भर हो। इसके लिये गाँव में बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। मंत्री डॉ. भदौरिया ने सुरपुरा ग्राम में 5 लाख 67 हजार, मनेपुरा ग्राम में 43 हजार 40 हजार, रमा ग्राम में 2 करोड़ 23 लाख 71 हजार और सकराया ग्राम में 10 लाख 24 हजार रूपये लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन भी किया। मंत्री डॉ. भदौरिया ने यात्रा में ग्रामों में हुए विकास कार्यों और योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने योजनाओं के पात्र लोगों को स्वीकृति-पत्र भी वितरित किये।